Sunday, November 29, 2009

संजय बेगानी जी के साथ कुछ पल...

..कल दिनांक २७ नवम्बर को संजय जी बीकानेर पधारे!उनके सानिध्य में एक ब्लोगर कार्य शाला का आयोजन किया गया!इसके संयोजक वरिष्ट ब्लोगर श्री सिदार्थ जोशी थे!नए ब्लोगरों के लिए ये एक बहुत ही अच्छा प्रयास था,जिसमे काफी कुछ सीखने को मिला!बेगानी जी ने ब्लोगिंग के लिए उपयोगी टिप्स भी दिए!इस कार्य शाळा में बीकानेर के पुखराज चोपड़ा ,रजनीश परिहार ,हर्ष जी आदि अनेक ब्लोगरों ने भाग लिया और अपने अनुभव बांटे!

Friday, November 6, 2009

कोडा बने राजनीती का फोड़ा......

मधु कोडा की सम्पत्तीं देख कर हर किसी को इर्ष्या हो सकती है!पुराने नेता भी सोचने को मजबूर हो गए!आख़िर ये सब हुआ कैसे?लगता है कोडा जी ने पैसा बनाने के अलावा कोई काम नहीं किया!एक साधारण आदिवासी नेता का ये रूप किसी को भी हैरान कर सकता है!हैरत की बात ये है की इतना बड़ा घोटाला हो गया और किसी को भनक तक नहीं लगी!न ही किसी ने शिकायत की और न ही किसी ने केस किया!और अब उनकी संपत्ति तलाशने में सी बी आई को भी पसीने आ रहे है!कोडा जहाँ जहाँ भी गए वहीँ अपनी संपत्ति बना आए!उनके इस कारनामे पर तो आसानी से मुम्बईया फ़िल्म बनाई जा सकती है...!राजनीती के पुराने धुरंधर ज्योति बासु पश्चमी बंगाल के मुख्यमंत्री रहते इतने सालों में जो ना कर पाये वो कोडा जी ने अल्प समय में कर दिखाया...

Wednesday, June 24, 2009

क्या हुआ तेरा वादा....?

लो जी चुनाव भी निपट गए और हम भी ...!क्यूंकि सब नेता दिल्ली जाकर मस्त हो गए है !हम अब भी उनके इंतजार में है और वो गई जवानी की तरह वापस आने का नाम नहीं ले रहे!चुनावो के समय वोट के चक्कर में हम जाने किन किन लोगों को क्या क्या हाँ भर .बैठे थे ...अब वो लोग आ कर तंग कर रहे है और नेता जी आस पास भी नहीं है...उनके वाडे भी उनकी तरह ही गोल हो गए है !और लोग है की हमें गोल करने पर तुले है....!न जाने किस मनहूस घड़ी में हमने नेताजी का साथ दिया था....!आज मैं उन सब को कोस रहन हूँ जो नेताजी के साथ थे..!यदि आप को भी कहीं नेताजी मिले तो कहना जरूर....

Sunday, April 19, 2009

मेरी तमन्ना...

मैं भी कुछ कहना चाहता हूँ...मेरी भी कुछ भावनाएं है...!इन्हें व्यक्त करने के लिए ब्लॉग बनाया है....!नै शुरुआत है इसलिए विषय चुनाव अभी नहीं हो पाया है...इंतजार कीजिये....